BCCI की अपील पर ICC को बदलना पड़ा अपना फैसला, इंदौर पिच की रेटिंग में किया बदलाव

Indore Pitch Rating: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की उस पिच की रेटिंग में बदलाव किया है जिस पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला गया था। आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में इंदौर पिच को 'खराब' रेटिंग दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने इसमें बदलाव की अपील की थी। खराब रेटिंग की वजह से इंदौर पिच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे

अपडेटेड Mar 27, 2023 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
Indore Pitch Rating: ICC ने BCCI की अपील के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच की रेटिंग को ‘खराब’ से बदलकर ‘औसत से कम’ कर दिया है

Indore Pitch Rating: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Indore's Holkar Stadium) की उस पिच की रेटिंग में बदलाव किया है जिस पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला गया था। आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में इंदौर पिच को 'खराब (Poor)' रेटिंग दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने इसमें बदलाव करने की अपील की थी। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू हुआ था, लेकिन तीसरे दिन ही मैच समाप्त हो गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ICC ने BCCI की अपील के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच की रेटिंग को ‘खराब’ से बदलकर ‘औसत से कम (Below Average)’ कर दिया है। बता दें कि होलकर स्टेडियम की पिच पर शुरू से ही गेंद ने टर्न लेना शुरू कर दिया, जिसने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी मैचों में कम तैयार पिचें बनाने की बहस को फिर शुरू कर दिया।

भारतीय टीम एक से जरा ज्यादा सत्र ही खेल पाई और 109 रन पर सिमट गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने 156 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे, जिससे दिन में 14 विकेट गिरे। सभी टीमें घरेलू धरती पर अपनी पसंदीदा हालात चाहती हैं, लेकिन घरेलू मैदान का फायदा किस हद तक होना चाहिए? क्या यह खेल के लिए अच्छा है? इस पर नया बहस शुरू हो गया था।


आईसीसी ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (चौथे मैच) को ‘औसत’ रेटिंग दी है, जो बल्लेबाजी के लिए काफी धीमी थी जिसमें दोनों टीमों ने एक एक पारी ही पूरी की थी। यह मैच ड्रा रहा था जिससे भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

ICC ने दी सफाई

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिन के अंदर भारत को 9 विकेट से पराजित कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में स्थान पक्का किया था। आईसीसी के अपील पैनल ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के फैसले की समीक्षा की और पाया कि इसे ‘खराब’ रेटिंग देने के लिए इस पर इतना अत्यधिक परिवर्तनीय उछाल मौजूद नहीं था। पिच को शुरु में तीन ‘डिमैरिट’ अंक दिए गए थे, जिससे अब उसे बस एक ‘डिमैरिट’ अंक मिलेगा।

ICC के सोमवार को एक में कहा, "आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान और आईसीसी पुरूष क्रिकेट समिति के सदस्य रोजर हार्पर के आईसीसी अपील पैनल ने टेस्ट मैच के फुटेज की समीक्षा की। दोनों की यही राय थी कि मैच रैफरी ने पिच आकलन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों का पालन किया, लेकिन इसे ‘खराब’ रेटिंग देने के लिए इतना अत्यधिक वैरिएबल उछाल मौजूद नहीं था।"

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना, हरभजन सिंह और श्रीसंत ने घर जाकर की ऋषभ पंत से मुलाकात, इंस्टाग्राम पर लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट

ICC के अनुसार, "पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को ‘औसत से कम’ की रेटिंग दी जानी चाहिए जिसका मतलब है कि होल्कर स्टेडियम को तीन के बजाय एक ‘डिमैरिट’ अंक मिलेगा।" आईसीसी मैच रैफरी ने वानखेडे स्टेडियम की पिच और वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो वनडे खेले गए थे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Mar 27, 2023 3:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।