IPL 2022 Mega Auction: कुछ साल पहले तक ऐसी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी, लेकिन शनिवार को यह सच हो गया, जब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और जोस बटलर (Jos Buttler) दोनों को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया और अब दोनों ही सुपरस्टार IPL 2022 में शामिल होंगे और वो भी एक ही टीम में।
RR ने अश्विन को लेने के लिए 5 करोड़ रुपए की सफल बोली लगाई और वह बटलर के साथ मिलकर खेलेंगे, जिन्हें टीम ने पहले ही रिटेन कर लिया था। बटलर के अलावा RR ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी रिटेन किया।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अश्विन और बटलर के बीच इस कड़वाहट के पीछे की कहानी क्या है?
इसके लिए आपको अपनी याददाश्त थोड़ा जोर डालना होगा। दरअसल IPL 2019 के दौरान, RR और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच एक मैच के दौरान, अश्विन ने बटलर को नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया था। नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज के बाहर निकलने पर गेंदबाज के उसे रनआउट किए जाने को मांकड़िंग (Mankading) कहा जाता है।
RR 185 रनों का पीछा करते हुए 108/2 पर अच्छी बढ़त बनाए हुई थी और बटलर ने 69 रन बनाए थे, लेकिन बटलर के मांकड़िंग होने पर RR के जीत ओर बढ़ते कदमों को रोक दिया और टीम आखिरी ओवर तक 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई और KXIP 14 रनों से विजेता बनी।
किसी बल्लेबाज को इस तरह आउट करने के इस मामले पर लोगों राय बंट गईं, इस मामले पर काफी प्रतिक्रिया आई। कुछ ने इसे 'खेल की भावना' के खिलाफ बता कर, अश्विन की काफी आलोचना की, जबकि कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इसे पूरी तरह से सही बताया और इसके बजाय बटलर को क्रीज को अच्छी तरह से आगे बढ़ाकर फायदा उठाने के लिए कहा।
भले फैंस की इस पर कैसी भी प्रतिक्रिया रही हो, लेकिन बटलर को यह कतई पसंद नहीं आया। बटलर ने बाद में कहा, "उस समय, मैं वास्तव में इससे निराश था। मुझे यह तरीका पसंद नहीं आया।"
उन्होंने आगे कहा, "ज्यादा निराशाजनक बात यह थी कि अचानक अगले दो मैचों में मुझे इसके खुद काफी सचेत करना पड़ा और बहुत ज्यादा विचलित करने वाला था।"
वहीं अश्विन ने कहा कि इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। अश्विन ने एक साल बाद कहा, "कभी-कभी मुझे लगता है कि उस खेल के दौरान मैंने उसके साथ, जो किया उसके मेरा जरिए चरित्र हनन किया गया।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर सच कहूं तो यह काफी मूर्खतापूर्ण है। मैंने अपने पूरे करियर में एक लेवल पर भी कोई डिमेरिट पॉइंट नहीं किया है। मैंने जो किया, वही किया, जो नियम कहते हैं।"