IPL Mega Auction 2022: बेंगलुरू में 12 और 13 फरवरी को लगातार दो दिन इस मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। आज IPL की मेगा ऑक्शन का पहला दिन है। पहले दिन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। श्रेयस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 12.25 करोड़ रुपये में बेचा, शिखर धवन (Shikhar Dhawan), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पंजाब किंग्स ने क्रमशः 8.25 करोड़ रुपए और 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा है।
दूसरे बड़े नाम जैसे डेविड वार्नर, मोहम्मद शमी दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन्स, जबकि फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 मेगा नीलामी के पहले दिन बेंगलुरु में 7 करोड़ रुपए में खरीदा।
दो नई टीमें (गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स) मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में 10 टीमों के रूप में शामिल हुई हैं, उनके मालिक , कोच, सहयोगी स्टाफ, स्काउट्स और यहां तक कि कुछ कप्तान भी आज से शुरू हुई दो दिन की IPL 2022 मेगा ऑक्शन में बोली-प्रक्रिया में शामिल हुए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से चुने गए 600 खिलाड़ियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में की जाएगी।
फ्रैंचाइजी की तरफ से रिटेन किए गए खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में हैं। इस साल दो नई टीमें - गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स - भी आठ मौजूदा टीमों के साथ भिड़ेंगी करेंगी।