IPL 2022: मेटावर्स में एंट्री वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का खास अंदाज में लोगो जारी

2022 के सत्र में आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे

अपडेटेड Feb 21, 2022 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
2022 के सत्र में आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार (20 फरवरी) को अपना नया लोगो जारी किया। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपना यह लोगो एक खास अंदाज में जारी किया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। IPL की नई फ्रेंचाइजी ने मेटावर्स पर टाइटंस डगऑउट के माध्यम से अपनी टीम का लोगो जारी किया।

बता दें कि इस सत्र में आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे। कप्तान हार्दिक के अलावा फ्रेंचाइजी ने आठ और आलराउंडर अपने साथ जोड़े हैं जिसमें राहुल तेवतिया भी शामिल हैं जिन्हें टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा।

ये भी पढ़ें- Fodder Scam: चारा घोटाले के 5वें मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा


गुजरात टाइटंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक एनीमेटेड वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या, कोच आशीष नेहरा और युवा ओपनर शुभमन गिल को वर्चुअल तरीके से नए अंदाज में दिखाया गया है। तीनों क्रिकेटरों ने मिलकर टीम का नया लोगो जारी किया है। वीडियो में तीनों एक दूसरे से बात करते हुए और डांस करते हुए भी दिखाई दिए।

टीम द्वारा कहा गया है कि आईपीएल की सबसे नई टीम गुजरात टाइटंस अब मेटावर्स को अपनाने वाली पहली टीम बन गई है। यह एक ऐसा वर्चुअल स्पेस है जहां टाइटंस और उनके प्रशंसक निर्बाध रूप से बातचीत करेंगे, जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ।

गुजरात टाइटंस के लोगो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। गुजरात टाइटंस ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया है। इस पर फैंस अलग-अलग अंदाल में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मुख्य कोच आशीष नेहरा का मानना है कि गुजरात टाइटंस ने मजबूत, आलराउंड टीम तैयार की है लेकिन इस नई इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की सफलता इस पर निर्भर करती है कि खिलाड़ी एकजुट होकर कैसे खेलेंगे।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा मेगा नीलामी में विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन के साथ मौजूद थे जो टीम के मार्गदर्शक और बल्लेबाजी कोच हैं। यह पूछने पर कि क्या टाइटंस ने मजबूत टीम तैयार की है, नेहरा ने कहा कि हां, सिर्फ गुजरात टाइटंस ही नहीं, आईपीएल की सभी टीम अच्छी हैं।

उन्होंने कहा कि यह इस पर निर्भर करेगा कि वे एक साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं, एक साथ सामंजस्य कैसे बैठाते हैं। मैंने नीलामी के बाद देखा है कि कोई टीम सबसे मजबूत नजर आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आईपीएल जीतेगी। ऐसा कभी नहीं होता। यह इस तरह काम नहीं करता, खेल इस तरह काम नहीं करता।

गुजरात की टीम में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जेसन रॉय, आस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन शामिल हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 21, 2022 3:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।