Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया था। मिताली ने अपने 23 साल के करियर में भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 T20 मैच खेले हैं

अपडेटेड Jun 08, 2022 पर 8:09 PM
Story continues below Advertisement
मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Mithali Raj Retirement: भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट (International Women's Cricket) के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। मिताली ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ये घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अपने 23 साल के करियार को अलविदा कह दिया है।

उन्होंने कहा, "इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी। इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिली।"

मिताली ने ट्वीट किया, "सालों से आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! मैं आपके आशीर्वाद और समर्थन से अपनी दूसरी पारी का इंतजार कर रही हूं।"


मिताली ने कहा, "मैं एक छोटी लड़की थी, जब मैं इंडिया की ब्लू जर्सी पहन कर यात्रा पर निकली। आपके लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान होता है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए। हर एक घटना ने मुझे कुछ नई सीख दी। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक, चुनौतीपूर्ण और आनंद देने वाले साल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "सभी यात्राओं की तरह, ये सफर भी खत्म हो गया। आज वह दिन है, जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रही हूं।"

मिताली राज ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया था। मिताली ने अपने 23 साल के करियर में भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 T20 मैच खेले हैं।

Instagram पर 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली, शेयर किया स्पेशल वीडियो

दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली ने वनडे मैचों में अब तक के रिकॉर्ड 7,805 रन बनाए हैं। उनके वनडे करियर में सात शतक और रिकॉर्ड 64 अर्द्धशतक हैं। टेस्ट में, मिताली ने 12 मैचों में 699 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

इससे एक दिन पहले ही नई ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Women's ODI batting rankings) जारी की गई थी। मिताली राज ने अपने सातवें स्थान पर कब्जा बरकरार रखा था। जबकि उनकी साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी रैंकिंग में नौवें स्थान पर रहीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।