रोहित शर्मा ने फिर एक बार पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हिटमैन कौन है। इंडियन बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज पाक के खिलाफ 192 रनों का टारगेट चेज करने के लिए उतरे थे। अफरीदी, शादाब और नवाज की तेज तर्रार गेंदों का मुकाबला करते हुए वो लगातार चौकों और छक्कों की बरसात करते रहे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा ने छह कमाल छक्के जड़े। इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए। ODI में उन्होंने ऐतिहासिक 300 छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया है। अपनी इसी कमाल की इनिंग के दौरान उन्होंने हारिस रऊफ की गेंद पर 90 मीटर लंबा छक्का। अपनी इस कामयाबी के चलते वो मैच के दौरान ही अंपायर मरायस एरासमस के पास गए और उन्हें अपने डोले-शोले दिखाने लगे। अपनी पारी में चौथा छक्का जड़ने के बाद उन्होंने अंपायर के साथ ये खुशी शेयर की। दोनों का ये मजेदार वीडियो भी सामने आया है।
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी टीम के शानदार गेंदबाजी की तारीफ की। जस्प्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर पाक के अहम दो विकेट झटके। इसकी के साथ इस वर्ल्ड कप में भारत का विजय अभियान अभी भी जारी है। अगला मैच भारत पुणे में खेलने वाला है। ऐसे में इस जीत के बाद से भारतीय फैंस के मन में इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।