भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में नया रिकॉर्ड कायम किया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में यशस्वी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंगारुओं की गेंदबाजी पर जमकर बरसने वाले यशस्वी ने T20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ा। महज 24 गेंदों में ही यशस्वी ने ये कारनामा कर दिखाया। इसी के साथ ही पावरप्ले में अर्धशतक जड़ने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा और केएल के रिकॉर्ड के बाद तीसरे नंबर पर
रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद यशस्वी तीसरे ऐसे बल्लेबाजी हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। केएल राहुल ने 2021 में दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 19 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए थे। वहीं रोहित शर्मा ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
इसी के साथ ही भारत ने टी20 के पावरप्ले में तीसरी बार सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत ने T20 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में सबसे सर्वाधिक स्कोर खड़ा करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे। 2018 में जोहांसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए।
सूर्यकुमार की कप्तानी में नया रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल को नैथन एलिस ने अर्धशतक पूरा होने के तुरंत बाद ही आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इस सीरीज में अब तक दो मैच जीत लिए हैं। सूर्यकुमार और ईशान किशन ही सिर्फ दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो ODI World Cup के बाद अब T20 सीरीज में खेलने आए हैं।