Credit Cards

गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर हुई गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई ने दी सलमान खान को चेतावनी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर एक बार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को चेतावनी दी है। पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी करने की ना केवल बिश्नोई ने जिम्मेदारी उठाई बल्कि फेसबुक पोस्ट के जरिए इसे सलमान खान के लिए चेतावनी भी बताया है।

अपडेटेड Nov 27, 2023 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई ने दी सलमान खान को फिर से धमकी

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर फायरिंग होने की खबर सामने आई है। बता दें कि सिंगर के कनाडा वानकूवर स्थित घर के बाहर किसी ने गोलियां बरसाईं। ऐसे में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस अपराधिक गतिविधि की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस गोलीबारी में अपने शामिल होने की बात कही है।

मौत बिन बुलाए आती है

लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर सीधा गिप्पी ग्रेवाल के लिए लिखा कि तुम सलमान खान को अपना भाई मानते हो लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारे भाई आकर तुम्हें बचाएं। ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है कि वो किसी धोखे में ना रहें कि दाऊद उन्हें बचाएगा, तुम्हें कोई नहीं बचा सकता। सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा नाटकीय रिस्पांस हमारे नोटिस में है। हम सब जानते हैं कि वो कैसा आदमी था और किन अपराधिक गतिविधियों में वो शामिल था। तुम विक्की के आगे-पीछे घूमते रहे जब वो मिड्डुखेड़ा में था और बाद में तुमने सिद्धू की मौत पर काफी दुख भी जाहिर किया। अब तुम हमारी रेडार पर हो। इसे एक ट्रेलर समझो। जिस भी देश में भागकर जाना है चले जाओ लेकिन याद रखना मौत को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती, ये बिन बुलाए आती है।

Business Idea: शुरू करें केला से कागज बनाने का अनोखा बिजनेस, फौरन बन जाएंगे करोड़पति

सलमान खान मांगे माफी

घटना के सामने आने के बाद से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। गिप्पी ग्रेवाल और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए लोग चिंतित हैं। लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के साथ ही स्थिति की गंभीरता और बढ़ गई है। वहीं गिप्पी ग्रेवाल ने अभी तक इस पर किसी भी तरह के कमेंट नहीं किए हैं। पहले भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी। साथ ही इसे अपने जीवन का लक्ष्य भी बताया था। बिश्नोई का कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण को मारकर उसके समुदाय का अपमान किया है। बिश्नोई ने सलमान खान को उनके देवता के मंदिर जाकर माफी मांगने के लिए भी कहा है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।