भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में नया रिकॉर्ड कायम किया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में यशस्वी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंगारुओं की गेंदबाजी पर जमकर बरसने वाले यशस्वी ने T20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ा। महज 24 गेंदों में ही यशस्वी ने ये कारनामा कर दिखाया। इसी के साथ ही पावरप्ले में अर्धशतक जड़ने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
