केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 को ऑनलाइन मोड में आयोजित करेगा। केंद्रीय बोर्ड CTET Exam 2021 लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज यानी 20 सितंबर से शुरू करेगा। कैंडिडेट ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CTET दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 सितंबर से शुरू होगा और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर 2021, रात 11:59 बजे है। कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन फीस 20 अक्टूबर, दोपहर 3:30 बजे तक जमा कर सकते हैं। एग्जाम फीस की पेमेंट करने का ऑप्शन 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
CBSE CTET 2020: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- "Apply Online" बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फीस भरें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें।
आवेदकों को दोनों परीक्षाओं के लिए 1200 रुपए और एक परीक्षा के लिए 1000 रुपए फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए एक एग्जाम की फीस 500 रुपए और दोनों की फीस 500 रुपए है। CBSE उन जिलों में सुविधा केंद्र बनाएगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने की सुविधा (फ्री) में दी जाएगी।
CBSE ने जुलाई 2021 में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में बदलाव से जुड़ा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था।