भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव शुक्रवार दोपहर को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों के करीब पहुंचते ही चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में बदल गया। IMD ने शनिवार को चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में एक या दो जगहों पर बहुत भारी बारिश से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया।