Credit Cards

Cyclone Fengal: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल का खतरा, स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश की आशंका, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Cyclone Fengal Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज चक्रवात में बदल गया है। यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी। चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्‌डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश जारी है। इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
Cyclone Fengal Rain Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल के तमिलनाडु से टकराने की आशंका जताई जा रही है। इससे तमिलनाडु, आंध्र, केरल से लेकर पंजाब तक मौसम में बदलाव आएगा।

देश भर में इस समय कई राज्यों में मौसम बदल गया है। इधर बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर आज चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में बदल गया है। यह तमिलनाडु की ओर बढ़ चुका है। फेंगल को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। चक्रवाती तूफान के असर को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने हाई-लेवल बैठक की। NDRF की 7 टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले में तैनात किया गया है।

इस बीच, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी), चेन्नई ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में दबाव एक गहरे दबाव में बदल गया है। आईएमडी ने कहा कि चेन्नई के तट से लगभग 670 किलोमीटर दूर स्थित गहरा दबाव तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। अगले दो दिनों में यह श्रीलंका तट से होते हुए आगे बढ़ेगा। देश के पूर्वी तट पर अत्यधिक भारी बारिश के अलावा 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।


इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

फेंगल तूफान को लेकर अलर्ट के चलते एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली फ्लाइट के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें कहा गया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै के लिए उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा तिरुचिरापल्ली और सलेम की फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों को अपनी यात्रा का अपडेट लेने के लिए इस http://bit.ly/3DNYJqj से जुड़े रहने की सलाह दी है। तमिलनाडु के चेन्नई और इसके उपनगरों में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। IMD ने इस क्षेत्र के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जिसमें कभी-कभी भारी बारिश भी हो सकती है। यह बारिश 28 नवंबर तक जारी रह सकती है।

तूफान का 4 राज्यों में ज्यादा असर

तमिलनाडु और पुडुचेरी

27 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। 28 और 29 नवंबर को भी तटीय इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आंध्र प्रदेश

27 नवंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 28 और 29 नवंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।

केरल

27 और 28 नवंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

चक्रवाती तूफान का ‘फेंगल’ नाम किसने दिया?

चक्रवाती तूफान का नाम 'फेंगल' सऊदी अरब की तरफ से प्रस्तावित किया गया है। यह एक अरबी शब्द है, जो भाषाई परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का मिश्रण है। चक्रवातों के नामों का चयन करते समय यह सुनिश्चित किया जाता है कि नामों का उच्चारण आसान हो, वे याद रखने में सरल हों। इसके साथ ही सांस्कृतिक रूप से निष्पक्ष हों। यह ध्यान रखा जाता है कि नाम ऐसे हों जिनसे अलग-अलग क्षेत्रों और भाषाओं के बीच कोई विवाद पैदा न हो या किसी का अपमान न हो।

सावधान! आ रहा Cyclone Fengal... जानें कहां-कहां मचाएगा तबाही! होगी भारी बारिश और चलेंगी तेज हवाएं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।