Supreme Court का बड़ा फैसला- बेटियां पिता की स्व-अर्जित या विरासत में मिली संपत्ति पाने की हकदार होंगी

Supreme Court ने माना है कि बेटियों को पिता की संपत्ति पर बराबर हक का अधिकार है

अपडेटेड Jan 21, 2022 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
Supreme Court ने कहा कि बेटी को अन्य सदस्यों की अपेक्षा ज्यादा वरीयता होगी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को एक अहम फैसले में कहा कि बिना वसीयत (without a will) के मृत हिंदू पुरुष की बेटियां पिता की स्व-अर्जित यानी खुद की अर्जित संपत्ति और अन्य संपत्ति पाने की हकदार होंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बेटी को परिवार के अन्य सदस्यों की अपेक्षा ज्यादा वरीयता होगी। सुप्रीम कोर्ट में मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) के एक फैसले के खिलाफ दायर अपील पर आया है जो हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत हिंदू महिलाओं और विधवाओं को संपत्ति अधिकारों से संबंधित था।

पीटीआई के मुताबिक, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि वसीयत के बिना मृत किसी हिंदू पुरुष की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति चाहे वह स्व-अर्जित संपत्ति हो या पारिवारिक संपत्ति के विभाजन में मिली हो, उसका उत्तराधिकारियों के बीच वितरण होगा।


Ratan Tata के छोटे भाई का जानिए कैसा है जीवन, टाटा में की सर्विस, मोबाइल से रहते हैं दूर....

पीठ ने इसके साथ ही कहा कि ऐसे पुरुष हिंदू की बेटी अपने अन्य संबंधियों (जैसे मृत पिता के भाइयों के बेटे/बेटियों) के साथ वरीयता में संपत्ति की उत्तराधिकारी होने की हकदार होगी। शीर्ष अदालत किसी अन्य कानूनी उत्तराधिकारी की अनुपस्थिति में बेटी को अपने पिता की स्व-अर्जित संपत्ति को लेने के अधिकार से संबंधित कानूनी मुद्दे पर गौर कर रही थी।

जस्टिस मुरारी ने पीठ के लिए 51 पेज का फैसला लिखते हुए इस सवाल पर भी गौर किया कि क्या ऐसी संपत्ति पिता की मृत्यु के बाद बेटी को मिलेगी जिनकी वसीयत तैयार किए बिना मृत्यु हो गयी और उनका कोई अन्य कानूनी उत्तराधिकारी नहीं हो।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 21, 2022 10:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।