राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी से भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इस मामले में कोचिंग सेंटर की तरफ से मुआवजे की पेशकश की गई है। राव आईएएस अकादमी सर्किल ने अब मृतकों के परिवार के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही मौजूदा सत्र में जिन छात्रों का राव कोचिंग सेंटर में नामांकन हो चुका है। उन्हें फ्री में शिक्षा देने का ऑफर किया है। दरअसल, छात्र पिछले कई दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र मृतकों के परिजनों के साथ न्याय की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि राव कोचिंग सेंटर की दिल्ली, जयपुर और बंगलुरु में ब्रांच हैं। कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता ने स्वीकार किया है कि बेसमेंट में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण दुर्घटना हुई। अभिषेक गुप्ता से पुलिस ने बेसमेंट में लाइब्रेरी की परमिशन के डॉक्यूमेंट मांगे, जो कि अभिषेक के पास नहीं थे। अभिषेक ने कबूल किया कि बेसमेंट में ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं थी।
मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का किया ऐलान
कोचिंग सेंटर ‘वाजिराम और रवि’ ने तीनों आईएएस उम्मीदवारों के परिवारों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि राव के आईएएस स्टडी सर्किल में मौजूदा सत्र में जितने छात्रों का नामांकन हो चुका है। उन सभी छात्रों में फ्री में शिक्षा दी जाएगी। राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन UPSC कैंडिडेट की मौत हो गई थी। मरने वाले छात्रों में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के निविन डेलविन शामिल थे। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीराम आईएएस कोचिंग सेंटर देगा 10 लाख रुपये
वहीं श्रीराम आईएएस ने भी राव के आईएएस कोचिंग हादसे के तीन पीड़ितों में से सभी को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। श्रीराम आईएएस ने दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बिजली का झटका लगने से मरने वाले नीलेश राय के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की है। कोचिंग सेंटर ने राव के आईएएस स्टडी सर्किल के छात्रों को अपनी कक्षाओं और लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने का ऑफर दिया है। श्री राम आईएएस ने एक बयान में कहा है कि सपोर्ट के तौर पर हम चार परिवारों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देना चाहते हैं। उम्मीद है कि इससे इस कठिन दौर में उन्हें कुछ राहत और सहायता मिलेगी।
नेक्स्ट कोचिंग सेंटर ने भी किया ऐलान
इसके अलावा यूपीएससी कोचिंग सेंटर नेक्स्ट आईएएस ने तीन छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। नेक्स्ट कोचिंग सेंटर ने मौजूदा सत्र के लिए राव आईएएस में रजिस्टर्ड छात्रों के बाकी स्लेबस के लिए फ्री में शिक्षा का ऑफर दिया है।