Credit Cards

Delhi Coaching Centre Incident: बेसमेंट में बिना परमिशन के चल रही थी लाइब्रेरी, दिल्ली कोचिंग सेंटर ने सभी नियमों का किया उल्लंघन

Delhi Coaching Centre Flooding Deaths: पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए अभ्यर्थियों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन के रूप में की गई है। मध्य दिल्ली के 'ओल्ड राजेंद्र नगर' इलाके में शनिवार (27 जुलाई) को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई

अपडेटेड Jul 28, 2024 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Coaching Centre Flooding Deaths: IAS कोचिंग सेंटर हादसे में मालिक की बड़ी लापरवाही सामने आई है

Delhi Coaching Centre Flooding Deaths Incident: दिल्ली पुलिस ने रविवार (28 जुलाई) को उस कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बेसमेंट में शनिवार (27 जुलाई) को पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच, IAS कोचिंग सेंटर हादसे में मालिक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिस कोचिंग सेंटर में यह हादसा हुआ है, उसके बेसमेंट में बिना परमिशन के अवैध रूप से लाइब्रेरी चल रही थी।

CNN-News18 द्वारा एक्सेस किए गए दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) के NOC (No-Objection Certificate) के अनुसार, दिल्ली कोचिंग सेंटर को बेसमेंट का इस्तेमाल केवल स्टोरेज के लिए करने की अनुमति थी, न कि लाइब्रेरी के तौर पर...। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दलविन की मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में हुई इस घटना में मौत हो गई। तीनों का रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

DFS सूत्रों ने न्यूज18 को बताया, "एनओसी का उल्लंघन करते हुए आईएएस कोचिंग अकादमी के मालिक बेसमेंट की जगह को लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।" एनओसी में स्पष्ट रूप से लिखा है, "बेसमेंट का उपयोग बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार सख्ती से किया जाना चाहिए।" डीएफएस दिल्ली पुलिस को FIR में संबंधित धाराएं जोड़ने के लिए लिखेगा। लाइब्रेरी के बायोमेट्रिक सिस्टम ने दरवाजे बंद कर दिए बिल्डिंग में 4 मंजिलें, एक पार्किंग स्पेस और एक बेसमेंट था।


FIR दर्ज

DCP एम हर्षवर्धन ने कहा, "हमने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की कैटेगरी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"

मालिक और कोऑर्डिनेटर ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "अब तक हमने दो लोगों-कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया है।" डीसीपी ने कहा, "तलाश और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। 'बेसमेंट' से कुल तीन शव मिले हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और हमने घटना के बारे में मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया है।" बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव घटनास्थल से बरामद किए गए। यह अभियान पुलिस और फायर ब्रिगेड ने चलाया।

ये भी पढ़ें- Old Rajendra Nagar Incident: कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, स्टोरेज के लिए मिली थी एनओसी, बेसमेंट की सभी लाइब्रेरी बंद

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए अभ्यर्थियों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन के रूप में की गई है। मध्य दिल्ली के 'ओल्ड राजेंद्र नगर' इलाके में शनिवार (27 जुलाई) को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।