DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ऑनलाइन आवास योजना शुरू की है इसके तहत लोग नरेला में लगभग 8,500 फ्लैट बुक कर सकते हैं। आवास प्राधिकरण ने कहा कि यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर है। नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट इस योजना का हिस्सा हैं। DDA ने यह जानकारी ट्विटर के जरिये दी है।
DDA ने ट्विट मे कहा कि 8,500 फ्लैट लोगों को ऑफर कर रहा है। इस बार नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी केटेगरी के फ्लैट निकाले गए हैं। ये फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ले सकते हैं। इन फ्लैट्स के लिए पेमेंट ऑनलाइन करनी होगी। डीडीए ने इस योजना को लेकर पोस्टर भी वेबसाइट पर जारी किया है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पिछले साल दिसंबर में 18,000 से अधिक फ्लैटों के साथ नई विशेष आवास योजना शुरू की थी। हालांकि, इस बार के यह फ्लैट पुरानी की लिस्ट के हैं। ये योजना इससे पहले जनवरी में शुरू की गई थी। पिछली बार 18,000 फ्लैट्स के लिए 22,000 एप्लिकेशन आई थी।
आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने इस साल मार्च में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि डीडीए को अपनी आवास योजना 2019 के तहत ऑफर किये वसंत कुंज फ्लैटों के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन नरेला के लिए लोगों में जोश कम नजर आया। डीडीए के अधिकारियों ने पहले कहा था कि वह योजना दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला आवासीय क्षेत्रों में लगभग 18,000 नए बने फ्लैट्स के लिए थी, इसके लिए डीडीए को 50,000 आवेदन मिले।