अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को ED ने हवाला मामले में 30 मई को गिरफ्तार कर लिया। ANI के मुताबिक, हेल्थ मिनिस्टर जैन पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता की एक कंपनी के साथ हवाला लेनदेन के तार जुड़े हुए हैं।
अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को ED ने हवाला मामले में 30 मई को गिरफ्तार कर लिया। ANI के मुताबिक, हेल्थ मिनिस्टर जैन पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता की एक कंपनी के साथ हवाला लेनदेन के तार जुड़े हुए हैं।
एक महीना पहले ED ने सत्येंद्र जैन की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी। इसके ठीक एक महीने बाद एजेंसी ने जैन को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकारी अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया है कि सत्येंद्र जैन पर कोलकाता की एक कंपनी के साथ हवाला लेनदेन करने का आरोप है। यह लेनदेन कैश हुआ है जो आमतौर पर मनीलॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
अरविंद केजरीवाल कैबिनेट मंत्री के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने कागजी कंपनियों से पैसा लिया है। इसके बदले में उन्होंने हवाला के जरिए कैश ट्रांसफर किया है।
ED के अनुसार जैन ने इस पैसे का इस्तेमाल जमीन खरीदने और दिल्ली के नजदीक एक फार्म लैंड खरीदने और अपना कर्ज उतारने के लिए किया है।
मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला 2017 में जैन के खिलाफ CBI की तरफ से दायर एक केस से जुड़ा है। 57 साल के जैन के पास पावर, होम, PWD, इंडस्ट्रीज, अर्बन डिवेलपमेंट, फ्लड, इरिगेशन और वाटर पोर्टफोलियो है। इन सबके साथ अरविंद केजरीवाल के कैबिनेट का एक अहम पद हेल्थ मिनिस्ट्री भी संभाल रहे हैं।
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को 'झूठे केस' में जानबूझकर टारगेट किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में में आम आदमी पार्टी के राजनीतिक चुनाव में जैन की भूमिका अहम है जिसकी वजह से उन्हें निशाने पर लिया गया है। हिमाचल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।