Delhi Rain Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश से पूरा सिस्टम फेल नजर आ रहा है। जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कों से लेकर गलियों और अंडरपास तक हर जगह जलजमाव की खबरें सामने आ रही हैं। लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी कैंसल करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अधिकारियों और को ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए गए हैं।