Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को मध्यम बारिश (Rainfall In Delhi) होने के आसार हैं। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-NCR अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश के कारण तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। मार्च में सामान्य 17.4 मिमी के मुकाबले 53.2 मिमी, अप्रैल में 16.3 मिमी के औसत के मुकाबले 20.1 मिमी, मई में सामान्य 30.7 मिमी के मुकाबले 111 मिमी और 101.7 मिमी जून में सामान्य 74.1 मिमी दर्ज की गई। साल 1982 के बाद से 8 जुलाई और 9 जुलाई को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश (153 मिमी) देखी गई।
यमुना फिर खतरे के निशान के पार
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर रविवार को एक बार फिर खतरे के निशान के पार चला गया। कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद बुधवार को दिल्ली में यमुना खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गई। केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसार, पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर जल स्तर रात 8 बजे 205.5 मीटर था।
मौसम कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की। लोधी रोड, आयानगर, मुंगेशपुर और मयूर विहार के मौसम केंद्रों ने 35.1 मिमी, 26 मिमी, 53.5 मिमी और 110.5 मिमी बारिश हुई।
अधिकारियों ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है। पिछले दिनों भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के बाद 27,000 से अधिक लोगों को उनके घरों से दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। वहीं, संपत्ति, कारोबार और कमाई के मामले में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।