दिल्ली-NCR में अगले 5-6 दिनों तक बारिश होने के आसार, यमुना फिर खतरे के निशान के पार

Delhi Weather: मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-NCR अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश के कारण तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है

अपडेटेड Jul 27, 2023 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Rain: दिल्ली-NCR वालों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को मध्यम बारिश (Rainfall In Delhi) होने के आसार हैं। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-NCR अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश के कारण तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

सामान्य से अधिक बारिश दर्ज

दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। मार्च में सामान्य 17.4 मिमी के मुकाबले 53.2 मिमी, अप्रैल में 16.3 मिमी के औसत के मुकाबले 20.1 मिमी, मई में सामान्य 30.7 मिमी के मुकाबले 111 मिमी और 101.7 मिमी जून में सामान्य 74.1 मिमी दर्ज की गई। साल 1982 के बाद से 8 जुलाई और 9 जुलाई को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश (153 मिमी) देखी गई।


यमुना फिर खतरे के निशान के पार

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर रविवार को एक बार फिर खतरे के निशान के पार चला गया। कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद बुधवार को दिल्ली में यमुना खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गई। केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसार, पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर जल स्तर रात 8 बजे 205.5 मीटर था।

मौसम कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की। लोधी रोड, आयानगर, मुंगेशपुर और मयूर विहार के मौसम केंद्रों ने 35.1 मिमी, 26 मिमी, 53.5 मिमी और 110.5 मिमी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें- फोन कर अश्लील वीडियो दिखा केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल करने की कोशिश करने वाले 2 गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है। पिछले दिनों भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के बाद 27,000 से अधिक लोगों को उनके घरों से दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। वहीं, संपत्ति, कारोबार और कमाई के मामले में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 27, 2023 11:14 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।