फोन कर अश्लील वीडियो दिखा केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल करने की कोशिश करने वाले 2 गिरफ्तार

Sextortion Call: दिल्ली पुलिस ने एक केंद्रीय मंत्री को फोन कर अश्लील वीडियो भेजकर सेक्सटॉर्शन के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश के आरोप में राजस्थान से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने जून में मंत्री को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था। पुलिस ने बताया कि जून में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को अब गिरफ्तार कर लिया गया है

अपडेटेड Jul 27, 2023 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Sextortion Call: इससे पहले मई में दिल्ली पुलिस ने एक सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया था

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक केंद्रीय मंत्री को कथित तौर पर फोन कर अश्लील वीडियो भेजकर सेक्सटॉर्शन के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश के आरोप में राजस्थान से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह मामला केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने जून में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था। जैसे ही उन्होंने उस फोन को उठाया एक अश्लील वीडियो चलने लगा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फोन काट दिया।

पुलिस ने बताया कि पटेल को बाद में एक व्यक्ति ने फोन किया और उनकी (मंत्री की) वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि जून में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को जुलाई में गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़


इससे पहले मई में दिल्ली पुलिस ने एक सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मामले में एक 22 वर्षीय युवक को सोशल मीडिया पर उनकी निजी चैट और वीडियो पोस्ट करने की धमकी देकर कई लोगों से 7 लाख रुपये से अधिक की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामला तब सामने आया जब शाहदरा निवासी 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मार्च में उसे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया।

ये भी पढ़ें- सहारा की स्कीमों में लोगों का फंसा है 1.12 लाख करोड़, सहारा पैरा बैंकिंग, सहारा रियल एस्टेट, सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट के निवेशकों को कब मिलेगा पैसा?

पुलिस ने बताया कि कॉल का जवाब देने पर उसने एक महिला को अश्लील हरकत करते देखा। बाद में उस व्यक्ति को उन लोगों से जबरन वसूली के कॉल आने लगे, जिन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बताया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता को उक्त राशि का भुगतान नहीं करने पर उसकी प्राइवेट तस्वीरें ऑनलाइन वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jul 27, 2023 10:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।