दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1009 नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में 60% तेजी आई है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 18,70,692 पहुंच गए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.07% पहुंच गया है।
मंगलवार को संक्रमण के 632 मामले सामने आए थे। इसके मुकाबले बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 377 मामले ज्यादा रहे। यह 60% से ज्यादा है। मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 4.42% रही।
इस साल 10 फरवरी के बाद दिल्ली में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए। 10 फरवरी को तीसरी लहर के दौरान 1104 संक्रमण के मामले सामने आए थे। पिछली 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 1 आदमी की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से 26,161 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 314 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,41,890 पहुंच गई है।
दिल्ली में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 2,641 है। इनमें से 1578 लोग होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों के लिए 9,737 बेड हैं।