Credit Cards

G20 Summit: दिल्ली सरकार के दफ्तरों और स्कूलों मे 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी

नई दिल्ली जिले के बैंक, बाजार, दुकानें भी तीन दिन बंद रहेंगी। केजरीवाल की सहमति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को फाइनल मुहर के लिए अब LG के पास भेजा जाएगा

अपडेटेड Aug 23, 2023 पर 1:53 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें 8 से लेकर 10 सितंबक तक सरकारी छुट्टी देने की सिफारिश की गई थी

दिल्ली सरकार और MCD के सभी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों में 8 से लेकर 10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी। राजधानी दिल्ली में G20 समिट हो रहा है जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें 8 से लेकर 10 सितंबक तक सरकारी छुट्टी देने की सिफारिश की गई थी। नई दिल्ली जिले के बैंक, बाजार, दुकानें भी तीन दिन बंद रहेंगी। केजरीवाल की सहमति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को फाइनल मुहर के लिए अब LG के पास भेजा जाएगा।

नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी बैंक, फाइनेंशियल संस्थानों सहित मार्केट और बाजार 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

G20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के नेता भारत आ रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी G20 समिट में शामिल होने भारत आ रहे हैं। यह पहली बार है है जब बाइडेन भारत के दौरे पर आ रहे हैं। बाइडेन 7 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली की यात्रा करेंगे।


18 अगस्त को दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मधुप तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी करने का सुझाव दिया था जिसे केजरीवाल ने मान लिया।

दिल्ली और NCR में 9 और 10 सितंबर के लिए कुल 35 होटल अलग अलग देशों के प्रतिनिधियों और मेहमानों के लिए बुक किए गए हैं। ये होटल नई दिल्ली, साउथ दिल्ली और एयरोसिटी में बुक किए गए हैं।  सूत्रों के मुताबिक, ताज महल, ताज पैलेस, मौर्या शेरेटन, ली मेरेडियन, शांगरी-ला, इंपीरियल, ओबेरॉय और लीला जैसे पांच सितारा होटल दुनिया भर के नेताओं के लिए बुक किए गए हैं।

पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, G20 की बैठक में इस बार रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अहम मुद्दा होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।