दिल्ली के स्कूलों में अफवाह के कुछ दिनों बाद बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दल (BDT) मौके पर मौजूद हैं और परिसर की तलाशी ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 1 मई को, दिल्ली-NCR के लगभग 130 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद छात्रों को घर भेजा गया। गृह मंत्रालय ने कहा था कि लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है और ये धमकियां फर्जी कॉल लगती हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल में बम की धमकी को लेकर एक ईमेल मिला था. स्थानीय पुलिस और बम निरोधक टीमें (बीडीटी) अस्पताल में हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
इस बीच, शीर्ष खुफिया सूत्रों ने संकेत दिया था कि 'फेक कॉल' का मकसद आतंक पैदा करना हो सकता है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने News18 को बताया था, “बम की आशंका इन दिनों एक नियमित घटना है और एजेंसियां समय-समय पर विवरण जानने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले बेंगलुरु और दिल्ली के कुछ स्कूलों से भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं।"
खासतौर से चार IP एड्रेस रूस की मेलिंग कंपनी के जरिए जनरेट होने का शक है, जो मॉस्को से भेजे गए थे, लेकिन बिना किसी साइबर फुटप्रिंट के, केंद्रीय एजेंसियों को दिल्ली-NCR के 131 स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे मेल के बारे में डिटेल हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
बड़ी बात यह है कि वेबसाइटों पर नजर रखने वाले एक सरकारी संचालन केंद्र की तरफ से दो IP एड्रेस मुंबई में खोजे गए थे।
इस बीच, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पिछले हफ्ते स्थिति की समीक्षा की और स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने और रेगुलर ईमेल निगरानी की जरूरत पर जोर दिया।