Credit Cards

Delhi University के SRCC कॉलेज में हुआ प्लेसमेंट, छात्र को मिला 35 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज

Delhi University SRCC College placement 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के SRCC कॉलेज के छात्र को 35 लाख रुपये सालाना का पे पैकेज मिल रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में 2022-23 प्लेसमेंट के पहले सीजन में 13.25 लाख रुपये सालाना का औसत पे पैकेज छात्रों को ऑफर किया जा रहा है

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी के SRCC कॉलेज के छात्र को 35 लाख रुपये सालाना का पे पैकेज मिल रहा है।

Delhi University SRCC College placement 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के SRCC कॉलेज के छात्र को 35 लाख रुपये सालाना का पे पैकेज मिल रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में 2022-23 प्लेसमेंट के पहले सीजन में 13.25 लाख रुपये सालाना का औसत पे पैकेज छात्रों को ऑफर किया जा रहा है। ये ऑफर 220 से अधिक छात्रों को ऑफर किया गया है। वहीं, SRCC के छात्र को अधिकतम 35 लाख रुपये सालाना का पे पैकेज ऑफर किया गया है। मीडियन पे पैकेज 14 लाख रुपये सालाना का रहा है।

छात्रों को इतना ऑफर किया गया पे-पैकेज

2022-23 के बैच के लिए इंटर्नशिप के लिए औसत Stipend 80,000 रुपये हर महीने का ऑफर किया गया है। वहीं, मैक्सिमम Stipend 2.2 लाख रुपये मासिक छात्रों को दी जा रही है। ये पे-पैकेज का ऑफर फाइनल ईयर के छात्रों को दिया जा रहा है।


बीते साल से अधिक मिले ऑफर

साल 2021-22 के प्लेसमेंट सीजन में 568 ऑफर मिले, जो पिछले साल की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है। बीते साल औसत पैकेज 9.43 लाख रुपये सालाना था, जबकि अधिकतम पे-पैकेज 30.6 लाख रुपये सालाना था। प्लेसमेंट करने वाली कंपनियों में फाइनेंस, FMCG और मार्केटिंग कंपनियां शामिल थी। मेशो और पेटीएम जैसी कंपनियों ने भी प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। मैकिन्से एंड कंपनी, बीसीजी और Bain एंड कंपनी जैसी बड़ी कंपनियों ने भी प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया।

Airtel की इस स्ट्रैटजी पर Morgan Stanley ने दी ओवरवेट रेटिंग, Goldman ने हर गिरावट को बताया मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।