टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने दो और सर्किल में न्यूनतम रिचार्ज सीमा की लिमिट को बढ़ा दिया है। आने वाले हफ्तों में कंपनी की योजना इसे देश भर में लागू करने की है। कंपनी की इस स्ट्रैटजी पर मार्केट एक्सपर्ट्स उत्साहित दिख रहे हैं। वैश्विक रिसर्च फर्म मॉर्गन स्टैनले ने 860 रुपये के टारगेट प्राइस पर एयरटेल की ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। वहीं गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने निवेशकों को सलाह दी है कि एयरटेल के शेयरों में गिरावट होती है तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखें। इसके शेयर अभी बीएसई पर 0.56 फीसदी के उछाल के साथ 783.45 रुपये (Bharti Airtel Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका फुल मार्केट कैप 4,36,664.78 करोड़ रुपये है।
Bharti Airtel की किस स्ट्रैटजी पर एक्सपर्ट्स उत्साहित
एयरटेल ने महाराष्ट्र और केरल में मिनिमम रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया है। अब यहां 155 रुपये का न्यूनतम रिचार्ज कराना होगा जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब देश के 22 में से 19 सर्किल में एंट्री लेवल का टैरिफ एयरटेल बढ़ा चुकी है जिसे जल्द ही बाकी सर्किल में भी लागू करना है। अभी कोलकाता, गुजरात और मध्य प्रदेश में न्यूनतम टैरिफ हाइक बाकी है।
कंपनी के लिए शानदार रही दिसंबर तिमाही
एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के लिए दिसंबर 2022 तिमाही बहुत शानदार रही और इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 91 फीसदी उछलकर 1588 करोड़ रुपये रहा। वहीं समान तिमाही में इसका रेवेन्यू 20 फीसदी चढ़कर 35804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़ा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।