Bharti Airtel Q3 Result : भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 830 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का कुल राजस्व 35,804 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 29,867 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि राजस्व भी सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ा है। वहीं, कंपनी का ARPU सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 193 रुपये हो गया है।
भारती एयरटेल के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में दिसंबर तिमाही में सुधार देखने को मिला है। यह सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 193 रुपये हो गया है। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय एयरटेल के दिसंबर तिमाही के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमानों के मुकाबले कमजोर रहे हैं। एक्सपर्ट्स को कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200 फीसदी से अधिक के उछाल की उम्मीद थी। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड EBITDA 18,601 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 25 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी अधिक है। वहीं, तिमाही में EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 49.9 फीसदी और पिछली तिमाही के 51.3 फीसदी की तुलना में 52.0 प्रतिशत रहा। कंसोलिडेटेड आधार पर 16 देशों में इसके ऑपरेशन के तहत कंपनी का वॉयस ट्रैफिक 5.1 प्रतिशत बढ़ा है जबकि डेटा ट्रैफिक में 23.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कस्टमर बेस 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 51.1 करोड़ रहा।
कुल मिलाकर भारत का राजस्व, जिसमें मोबाइल सर्विसेज, होम सर्विसेज, डिजिटल टीवी सर्विसेज और B2C सर्विसेज शामिल हैं, 24,962 करोड़ रुपये रहा। भारत का EBITDA मार्जिन भी दिसंबर तिमाही में बढ़ा है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 49.8 प्रतिशत और पिछली तिमाही में 51.8 फीसदी की तुलना में 52.7 फीसदी हो गया है। भारत में मोबाइल सर्विस सेगमेंट में जो कि कंपनी के लिए सबसे बड़ा सेगमेंट है, राजस्व में 20.8 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी का कहना है कि यह लगातार 4जी कस्टमर वृद्धि और एआरपीयू में वृद्धि के कारण हुआ है।