Delhi Weather News : कड़ाके की सर्दी में डबल अटैक का सामना कर रहे दिल्ली के लोग, एयर क्वालिटी का ऐसा हाल

दिल्ली में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जहां बारिश के बाद मौसम और ठंडा हो गया। बारिश के बाद भी राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। दिल्ली का AQI अभी भी गंभीर ही है, जहां दिल्ली के कई इलाकों का AQI 300 के पार है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Delhi AQI: कड़ाके की सर्दी में डबल अटैक का सामना कर रहे दिल्ली के लोग

Delhi Weather News : इस समय पूरा उत्तर भारत कोहरे के सफेद चादर में सिमटा नजर आ रहा है। नए साल के शुरुआत से ही पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाके कोहरे और कोल्ड वेव के आगोश में समाए हुए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी ठंड अपने चरम पर है। मंगलवार की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजबिलटी  काफी कम हो गई। कोहरे के कारण विजबिलटी 150 मीटर तक गिर गई। वहीं राजधानी में लोगों को ठंड के अलावा एयर पॉल्यूशन की भी मार झेलनी पड़ रही है।

दिल्ली के लोगों पर दोहरी मार

बता दें कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड और एयर पॉल्यूशन की वजह से यहां के लोगों को डबल अटैक का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। यहां के कई इलाके रेड जॉन में हैं, जहां की हवा गंभीर स्थिति में है और कई इलाकों का AQI भी 300 के पार बना हुआ है। मंगलवार की सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही। सुबह 9 बजे राजधानी का औसत AQI 303 रहा। सोमवार को यह 335 था। अनुमान है कि बुधवार तक AQI में सुधार होगा।


काफी कम रही विजबिलटी 

वहीं दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजबिलटी काफी कम हो गई। कोहरे के कारण विजबिलटी 150 मीटर तक गिर गई। दिल्ली का न्यूनतम तापमान मामूली बढ़कर 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। एक दिन पहले यह 9.6 डिग्री सेल्सियस था। आईएमडी ने अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, और शुक्रवार तक यह 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, सुबह 5 बजे पालम में दृश्यता सबसे कम (150 मीटर) थी, जबकि सफदरजंग में यह 500 मीटर रही। आईएमडी ने बताया कि पालम में सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच घना कोहरा था, लेकिन धीरे-धीरे दृश्यता में सुधार हुआ और सुबह 8:30 बजे तक यह 700 मीटर तक पहुंच गई। साथ ही हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे रही। बता दें कि मंगलवार को तिब्बत के पास हिमालय की उत्तरी तलहटी में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 07, 2025 1:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।