DUSU Election Results 2024: काफी समय से लंबित दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) चुनाव के लिए मतगणना मतदान के लगभग दो महीने बाद सोमवार (25 नवंबर) को विश्वविद्यालय के 'नॉर्थ कैंपस' में शुरू हुई। डूसू परिणाम चुनाव के एक दिन बाद 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के कारण इसमें देरी हुई। अदालत ने मतगणना पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि चुनाव प्रचार के दौरान लगाए गए पोस्टर, होर्डिंग और संपत्तियों को विरूपित करने वाली अन्य सामग्री को हटा नहीं दिया जाता।