Dwarka Expressway: देश के पहले एलिवेटेड हाईवे के बारे में कितना जानते हैं आप? यहां जानें सबकुछ

Dwarka Expressway: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों ने कहा है कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच द्वारका एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा शुरू होने से इससे दोनों शहरों के बीच का सफर सुगम होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रियल एस्टेट क्षेत्र में गतिविधियां तेज होंगी और घरेलू तथा विदेशी निवेश आकर्षित होगा

अपडेटेड Mar 11, 2024 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement
Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे कुल 29 किलोमीटर लंबा है, जिसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 मार्च) को देशभर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की 114 नेशनल हाईे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रमुख नेशनल हाईवे में से एक द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा सेक्शन का भी उद्घाटन किया। द्वारका एक्सप्रेस-वे कुल 29 किलोमीटर लंबा है, जिसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है जबकि बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है। इस एक्सप्रेस-वे से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को सुगम बनाने तथा भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम में एक रोडशो भी किया। आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्र की 60,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग विकास योजना के तहत 9,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे।

एलिवेटेड हाईवे की प्रमुख बातें


- द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किमी है, जिसमें से 18.9 किमी हरियाणा में पड़ता है, जबकि शेष 10.1 किमी दिल्ली में है। द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल शहरी एक्सप्रेसवे है। एलिवेटेड रोड 9 किलोमीटर लंबी और 34 मीटर चौड़ी होगी।

- एक्सप्रेसवे दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ कम करने के लिए NCR में केंद्र की 60,000 करोड़ रुपये की हाईवे विकास योजना के हिस्से के रूप में इसका निर्माण 9,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर किया गया था।

ये भी पढ़ें- UP: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा! हाईटेंशन तार बस पर गिरने से 5 लोगों की मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

- द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा सेक्शन लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस सेक्शन के तहत दो पैकेज शामिल हैं। पहले पैकेज के तहत दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) तक की 10.2 किलोमीटर लंबी सड़क आती है।

- वहीं, दूसरे पैकेज के तहत बसई रेल-ओवर-ब्रिज से खेड़की दौला तक 8.7 किमी लंबी सड़क आती है। यह दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी स्थापित करेगा।

- इस परियोजना की आधारशिला 9 मार्च, 2019 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने रखी थी।

इन प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने देश में विभिन्न एनएच परियोजनाओं की नींव भी रखी। जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी, उनमें आंध्र प्रदेश में 14,000 करोड़ रुपये की लागत वाले बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेस-वे के 14 पैकेज, कर्नाटक में NH 748A के बेलगाम-हंगंड-रायचूर खंड के 8,000 करोड़ रुपये के 6 पैकेज, हरियाणा में शामली-अंबाला हाईवे के 4,900 करोड़ रुपये के 6 पैकेज, पंजाब में 3,800 करोड़ रुपये के अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के दो पैकेज सहित विभिन्न राज्यों में 32,700 करोड़ रुपये की 39 अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Mar 11, 2024 6:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।