कैबिनेट ने 08 जून को 2022-23 के खरीफ सीजन के लिए 17 फसलों के MSP में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। सूचना मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी है। MSP में की गई यह बढ़ोतरी 15-20 फीसदी के बीच है।
कैबिनेट ने 08 जून को 2022-23 के खरीफ सीजन के लिए 17 फसलों के MSP में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। सूचना मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी है। MSP में की गई यह बढ़ोतरी 15-20 फीसदी के बीच है।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि MSP में यह बढ़ोतरी फसलों के औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के सिद्धांत पर तय की गई है। गौरतलब है कि MSP वह कीमत है जिस पर सरकारी एजेंसियां किसानों से उनकी फसलों की खरीद करती हैं। इसका लक्ष्य किसानों को खाद्यान के भाव में उतार-चढ़ाव से बचाना है।
कैबिनेट के फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि धान (सामान्य) के MSP में प्रति क्विंटल 100 रुपये, धान (A ग्रेड) के MSP में प्रति क्विंटल 100 रुपये, ज्वार के MSP में प्रति क्विंटल 232 रुपये, बाजरा के MSP में प्रति क्विंटल 100 रुपये, रागी की MSP में प्रति क्विटल 201 रुपये और मक्का की MSP में प्रति क्विंटल 92 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इसी तरह तुअर की MSP में प्रति क्विंटल 300 रुपये, मूंग की MSP में प्रति क्विंटल 480 रुपये, उड़द की MSP में प्रति क्विंटल 300 रुपये, मूंगफली की MSP में प्रति क्विंटल 300 रुपये, सनफ्लावर की MSP में प्रति क्विंटल 385 रुपये, सोयाबीन की MSP में प्रति क्विंटल 350 रुपये, तिल की MSP में प्रति क्विंटल 523 रुपये, कॉटन(मीडियम स्टेपल) की MSP में प्रति क्विंटल 354 रुपये और कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) की MSP में प्रति क्विंटल 355 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि आज की कैबिनेट मीटिंग में 5G स्पेक्ट्रम के प्राइसिंग के मुद्दे को चर्चा के लिए नहीं रखा गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।