FDI: भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत 100 अरब डॉलर का विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment – FDI) आकर्षित कर सकता है। केंद्र सरकार का कहना है कि देश में FDI तेजी से बढ़ रहा है और यह चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। भारत में FDI निवेश को सरल और सुगम बनाने पर सरकार ने अच्छा प्रयास किया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (commerce and industry ministry) ने कहा कि देश को 2021-22 में अब तक का सबसे ज्यादा 83.6 अरब डॉलर का विदेशी निवेश मिला था। देश में FDI 101 देशों से आया है। जिसे 31 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में और 51 सेक्टर्स में निवेश किया गया है। अपने आर्थिक सुधारों और कारोबार करने में सुगमता बढ़ाने के प्रयासों के बूते भारत चालू वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर का FDI पाने की दिशा में बढ़ रहा है। सुधार के कदम, अनावश्यक बोझ को कम करने, लागत घटाने की कोशिश की गई है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इक्विटी FDI कम हो कर 16.6 अरब डॉलर रह गया है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इसी अवधि में 6 फीसदी कम है।
मंत्रालय ने आगे कहा कि पिछले 8 सालों में भारत में सालाना FDI दोगुना होकर 83 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार देश में सेमीकंडक्टर जैसे अहम सेक्टर्स पर फोकस बढ़ा रही है। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा किया जा सके।