Credit Cards

China: सोशल मीडिया पर चीन में तख्तापलट का दावा, शी जिनपिंग को नजरबंद करने की भी अफवाह! आखिर क्या है सच्चाई?

दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने नजरबंद (House Arrest) कर दिया है। हालांकि, चीन के मीडिया या आधिकारिक तौर चीन तख्तापलट (Military Coup) की जानकारी नहीं है

अपडेटेड Sep 24, 2022 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
शी जिनपिंग को नजरबंद करने की भी अफवाह

चीन (China) से राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jingping) को लेकर चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहा हैं कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने नजरबंद (House Arrest) कर दिया है। हालांकि, चीन के मीडिया या आधिकारिक तौर चीन तख्तापलट (Military Coup) की जानकारी नहीं है।

ये खबर ठीक तब आई है, जब Bloomberg ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि चीन की एक अदालत ने एक पूर्व शीर्ष सुरक्षा अधिकारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस अधिकारी ने कम्युनिस्ट पार्टी के एक अहम फेरबदल से कुछ हफ्ते पहले शी जिनपिंग के खिलाफ एक राजनीतिक गुट खड़ा करने की कोशिश की थी। उसी के जवाब में ये कार्रवाई की गई है।

हालांकि, Moneycontrol Hindi चीन में कथित सैन्य तख्तापलट और जिनपिंग को नजरबंद किए जाने की इन खबरों की पुष्टि नहीं करता है।


ये सब तब शुरू हुआ, जब चीन की एक मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर ज़ेंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि PLA बीजिंग की ओर बढ़ रही है। ज़ेंग अभी अमेरिका में रहती हैं।

ज़ैंग ने अपने ट्वीट में लिखा, "PLA सैन्य वाहन 22 सितंबर को बीजिंग की ओर जा रहे हैं। बीजिंग के पास हुआनलाई काउंटी से शुरू होकर हेबेई प्रांत के झांगजियाकौ शहर में ये काफिला खत्मा हुआ। पूरा काफिला 80 KM लंबा है। इस बीच, अफवाह यह है कि CCP के वरिष्ठ नेताओं ने जिनपिंग को PLA के प्रमुख के पद से हटाने के बाद, उन्हें गिरफ्तार करा दिया है।"

रिपोर्टों ने यह भी दावा किया गया कि चीन में लगभग 60% उड़ानें शुक्रवार को बिना किसी स्पष्टीकरण के रोक दी गईं।

चीन के लेखक गॉर्डन चांग ने ज़ेंग के वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, "बीजिंग में जाने वाले सैन्य वाहनों का यह वीडियो देश में 59% उड़ानों के ग्राउंडिंग और वरिष्ठ अधिकारियों की जेलों में बंद किए जाने के तुरंत बाद आया है। कुछ भी साफ नहीं है, जिसका मतलब है कि CCP के अंदर कुछ तो हुआ है। चीन में अस्थिरता है।"

Flightradar के मुताबिक, केवल सामान्य से कम यातायात वाली घरेलू उड़ानें, चीनी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरती देखी गईं। अफवाहों के बीच ये भी खबर है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सेवारत जनरल ली कियाओमिंग, शी जिनपिंग की जगह ले सकते हैं।

वहीं बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्विटर पर चीन में कथित अस्थिरता की मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वामी ने ट्वीट किया, "नई अफवाह की जांच की जानी चाहिए। क्या शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं? जब शी हाल ही में समरकंद में थे, तब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को माना जाता था कि उन्होंने शी को पार्टी के सेना प्रभारी से हटा दिया था। फिर उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।