Get App

वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने इंडस्ट्री के दिग्गजों से पूछा-आपको निवेश करने से कौन रोक रहा?

पिछले महीने आए डेटा से यह पता चलता है कि केंद्र सरकार ने अप्रैल-जुलाई के दौरान 2.09 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया है। यह फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के पहले चार महीने के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 2:17 PM
वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने इंडस्ट्री के दिग्गजों से पूछा-आपको निवेश करने से कौन रोक रहा?
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा कि मैं इंडस्ट्री को यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सबकुछ करूंगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इंडस्ट्री के दिग्गजों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने यह पूछा कि जब दुनियाभर के निवेशक इंडिया में इनवेस्ट कर रहे हैं तो आपको निवेश करने से कौन रोक रहा है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

सीतारमण ने 13 सितंबर (मंगलवार) कहा, "2019 में जब से मैंने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है, मैं यह सुनती आ रही हूं कि इंडस्ट्री को नहीं लगता कि यह निवेश के लिए सही माहौल है। मैंने कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कमी की है। जब लोग गुस्से में यह पूछते हैं कि मैं प्राइवेट सेक्टर से क्या कहना चाहूंगी, तब भी मैं इंडस्ट्री का बचाव करती रहती हूं।"

यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana: क्या अक्टूबर से APY में कंट्रिब्यूशन पर आपको इनकम टैक्स डिडक्शन मिलेगा?

उन्होंने कहा, "मैं इंडस्ट्री को यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सबकुछ करूंगी। हमने प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम (PLI) शुरू की है। मैं इंडिया इंक से सुनना चाहती हूं कि आपको कौन रोक रहा है? " फाइनेंस मिनिस्ट्री की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब सरकार प्राइवेट सेक्टर को निवेश बढ़ाने और ग्रोथ की रफ्तार तेज करने की पूरी कोशिश कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें