Credit Cards

India Goods Exports: कोरोना काल के बीच भारत ने किया रिकॉर्ड निर्यात, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 418 अरब डॉलर पर पहुंचा

इस निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग सामान, जेम्स-ज्वैलरी, केमिकल और दवाओं के निर्यात में हुई भारी इजाफे का अहम योगदान रहा है

अपडेटेड Apr 03, 2022 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
मार्च, 2022 में भारत ने 40 अरब डॉलर का निर्यात किया जो एक महीने में निर्यात का सर्वोच्च स्तर है

India Goods Exports FY 2021-22: कोरोना काल के बीच भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिकॉर्ड 418 अरब डॉलर के सामान का निर्यात (Export) किया है। इस निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग सामान, जेम्स-ज्वैलरी, केमिकल और दवाओं के निर्यात में हुई भारी इजाफे का अहम योगदान रहा है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को वित्त वर्ष 2021-22 के व्यापार आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग के सामान, जेम्स एवं ज्वेलरी और केमिकल के बेहतर प्रदर्शन से निर्यात का यह आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।


आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2022 में देश ने 40 अरब डॉलर का निर्यात किया जो एक महीने में निर्यात का सर्वोच्च स्तर है। इसके पहले मार्च, 2021 में निर्यात का आंकड़ा 34 अरब डॉलर रहा था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 में 292 अरब डॉलर का निर्यात किया था।

ये भी पढ़ें- China COVID-19: चीन में कोरोना से एक बार फिर हाहाकार, 2 साल बाद सामने आए 13,000 से अधिक नए केस

वर्ष 2021-22 में निर्यात आंकड़ा बड़ी बढ़त के साथ 418 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। गत 23 मार्च को देश ने 400 अरब डॉलर के निर्यात आंकड़े को पार कर लिया था। गोयल ने पत्रकारों से कहा कि हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष में भारत का निर्यात बेहतर रहने का एक बड़ा कारण पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग, जेम्स एवं ज्वेलरी, केमिकल और फार्मा सेक्टर्स का बढ़िया प्रदर्शन रहा।

भारत ने सबसे ज्यादा अमेरिका को निर्यात किया और उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE), चीन, बांग्लादेश एवं नीदरलैंड का स्थान रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्यात आंकड़ा 400 अरब डॉलर के पार पहुंचने को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा था कि यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मील का पत्थर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।