Credit Cards

Bengaluru Gangrape: बेंगलुरु में महिला के फ्लैट में घुसकर 5 लोगों ने किया गैंगरेप, कैश और फोन लेकर फरार, 3 गिरफ्तार

आरोपी धारदार हथियारों से लैस थे। उन्होंने घर के पुरुष सदस्यों और बच्चों की पिटाई की और महिला को पास के घर में घसीट ले जाकर तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान महिला के 14 साल के बेटे ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर दी। पुलिस मौके पर पहुंचते ही आरोपी कैश (लगभग ₹25,000) और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
Bengaluru Gangrape: बेंगलुरु में महिला के फ्लैट में घुसकर 5 लोगों ने किया गैंगरेप, कैश और फोन लेकर फरार, 3 गिरफ्तार

बेंगलुरु ग्रामीण जिले के मदनायकनहल्ली इलाके में एक भयावह अपराध सामने आया है, जहां एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और डकैती की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों- कार्तिक, ग्लेन और सुयोगा को गिरफ्तार किया है, जबकि दो और आरोपी अभी फरार हैं।​ घटना मंगलवार रात लगभग 9 बजे गंगोंदनहल्ली इलाके के दो किराए के मकानों में हुई, जहां पश्चिम बंगाल से आए एक परिवार और उनके परिचित रह रहे थे। पांच आरोपी खुद को पीन्या पुलिस के "सूचना देने वाले" बताकर घर में घुस गए। उन्होंने परिवार से पूछा कि क्या वे नशा या देह व्यापार जैसे गैरकानूनी कामों में शामिल हैं।

आरोपी धारदार हथियारों से लैस थे। उन्होंने घर के पुरुष सदस्यों और बच्चों की पिटाई की और महिला को पास के घर में घसीट ले जाकर तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान महिला के 14 साल के बेटे ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर दी। पुलिस मौके पर पहुंचते ही आरोपी कैश (लगभग ₹25,000) और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।​

पुलिस कार्रवाई और जांच


बेंगलुरु रूरल SP सी.के. बाबा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पीड़ितों के जानने वाले थे और वे पास ही रहते थे। पुलिस ने नेलमंगला DSP के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें बनाई हैं, जो बाकि आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। घायलों और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है- धारा 70(1) (गैंग रेप), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 118(1) (घातक हथियार से चोट पहुंचाना), 311 (डकैती के दौरान गंभीर चोट पहुंचाना), और 324(3) (हानि या तोड़फोड़)।​

यह घटना राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर गहरी चिंता पैदा कर रही है, खासकर ऐसे समय में जब पिछले महीनों में बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कर्नाटक सरकार के कुक को RSS के कार्यक्रम में शामिल होने पर कर दिया सस्पेंड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।