संयुक्त राष्ट्र (UN) ने साल 2022 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) के अनुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 4.6 फीसदी कर दिया है। UN ने गुरुवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेन में जारी जंग के कारण भारत की ऑयल सप्लाई प्रभावित हो सकती है और इसकी कीमतों में उछाल आ सकता है।
UN ने यूक्रेन संकट के चलते व्यापार से जुड़े प्रतिबंधों, फूड इनफ्लेशन और वित्तीय मोर्चे पर स्थिरता की चिंता जैसे पहलू भी भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।
ग्लोबल GDP का अनुमान घटाकर 2.6% किया
रूस में आ सकती है गहरी मंदी
रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस इस साल गहरी मंदी का सामना कर सकता है जबकि पश्चिमी यूरोप और मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों की ग्रोथ रेट भी सुस्त पड़ सकती है।
अमेरिका और चीन की इतनी रह सकती है GDP
रिपोर्ट में अमेरिका की वृद्धि दर के अनुमान को भी तीन फीसदी से घटाते हुए 2.4 फीसदी कर दिया गया है। चीन की GDP ग्रोथ के भी 5.7 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, रूस की अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट आ सकती है जबकि पहले इसके 2.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था।