Credit Cards

India Q2 GDP : सितंबर तिमाही में 7.6% रही जीडीपी ग्रोथ, अनुमान से बेहतर रहे आंकड़े

India Q2 GDP : जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.6 फीसदी रही, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 6.2 फीसदी से कहीं अधिक है। ज्यादातर एनालिस्ट्स उम्मीद कर रहे थे कि दूसरी तिमाही में GDP की वृद्धि दर का आंकड़ा 6.8 फीसदी के आसपास रहेगा

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

India Q2 GDP : मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.6 फीसदी रही, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 6.2 फीसदी से कहीं अधिक है। ज्यादातर एनालिस्ट्स उम्मीद कर रहे थे कि दूसरी तिमाही में GDP  की वृद्धि दर का आंकड़ा 6.8 फीसदी के आसपास रहेगा। हालांकि, यह आंकड़ा FY24 की पहली तिमाही में 7.8 फीसदी के जीडीपी ग्रोथ रेट से कम है।

कैसा रहा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन

भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, क्योंकि इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि 4.9 प्रतिशत थी। NSO के आंकड़ों के अनुसार, कृषि क्षेत्र के GVA (ग्रॉस वैल्यू एडेड) में 1.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2.5 फीसदी से कम है।


चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की GVA बढ़कर 13.9 फीसदी हो गई, जबकि एक साल पहले इसमें 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी। 2023-24 में अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में यह 9.5 प्रतिशत थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।