Trade Deficit in July: जुलाई महीने में भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़कर 23.5 अरब डॉलर हो गया है। इस अवधि के दौरान देश के निर्यात में 1.5 फीसदी की कमी आई है, जबकि आयात 7.5 फीसदी बढ़ गया। वाणिज्य मंत्रालय ने आज 14 अगस्त को ये आंकड़े जारी किए हैं। बता दें कि व्यापार घाटा तब होता है जब तय समय में किसी देश का इंपोर्ट, उसके एक्सपोर्ट से ज्यादा हो जाता है। इसके पहले जून में निर्यात 2.6 फीसदी बढ़कर 35.2 अरब डॉलर हो गया था, जबकि आयात 5.1 फीसदी बढ़कर 56.8 अरब डॉलर हो गया था।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने Trade Deficit पर क्या कहा?
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, "हम पिछले साल के आंकड़े को पार कर जाएंगे। हम कई क्षेत्रों में अपने निर्यात को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।" बर्थवाल ने कहा, "अफ्रीका में हमारे निर्यात को बढ़ाने की गुंजाइश है।"
स्मार्टफोन एक्सपोर्ट्स में उछाल
मनीकंट्रोल द्वारा किए गए पहले के विश्लेषण से पता चलता है कि स्मार्टफोन एक्सपोर्ट्स में बढ़ोतरी के कारण देश में इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट में उछाल आया है। वर्ष की पहली तिमाही में भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 31.7 फीसदी बढ़कर 4.9 अरब डॉलर हो गया। वित्त वर्ष 2024 में देश के लिए अमेरिका, यूएई और नीदरलैंड टॉप स्मार्टफोन एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन थे।