एशिया के उभरते बाजारों के लिए कम महंगाई दर का दौर खत्म हो रहा है, Moody’s ने दी चेतावनी

रूस-यूक्रेन लड़ाई के चलते फूड , मेटल, ऑयल, इंजीनियरिंग गुड्स की कीमतों में बढ़ोतरी दुनिया भर की इकोनॉमी पर अपना असर दिखा रही है

अपडेटेड Jul 27, 2022 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
मांग की तुलना में सप्लाई में दिक्कत देखने को मिल रही है। जिससे कीमत में बढ़ोतरी की गति बढ़ी है

रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिसर्च ब्रांच Moody’s Analytics ने चेतावनी दी है कि एशिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में एक दशक लंबा कम महंगाई दर का दौर अब खत्म होने वाला है। मूडीज ने कहा है कि हमें इसके असर को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि एशिया के उभरते बाजारों में महंगाई में धीरे-धीरे बढ़त की शुरुआत होगी और फिर यह गंभीर रुख लेती नजर आएगी। इस बढ़ती महंगाई का असर एशिया के सभी उभरते बाजारों में देखने को मिलेगा। हालांकि इससे कोई बहुत बड़ी उथल-पुथल नहीं होगी।

गौरतलब है कि एक दशक से ज्यादा की अवधि से थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया, फिलीपींस और चीन जैसी एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में उपभोक्ता महंगाई दर काफी निचले स्तर पर रही है। पूरी दुनिया में कमोडिटीज की कीमतों में बीच-बीच में आई बढ़ोतरी का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ा है।

मूडीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब इस स्थिति में बदलाव आता नजर आ रहा है। मूडीज का यह भी मानना है कि उभरती एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह मांग में बढ़ोतरी है। चीन को छोड़कर दूसरे उभरते एशियाई देशों की इकोनॉमी में 2022 की पहली छमाही में अच्छी तेजी लौटती दिखी है। इसका मतलब यह है कि इन इकोनॉमीज में एक बार फिर तेजी से मांग में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके वजह से उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है।


इसके साथ ही मांग की तुलना में सप्लाई में दिक्कत देखने को मिल रही है। जिससे कीमत में बढ़ोतरी की गति बढ़ी है। अब एशिया और दूसरे दक्षिणी एशियाई देशों में इकोनॉमी के फिर से खुलने के प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इसके अलावा यूक्रेन पर रूसी आक्रमण और सप्लाई चेन में आई मुश्किलों के कारण बढ़ती डिमांड के दौर में महंगाई में और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर का है कहना, बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश, गिरावट पर करें खरीद

रूस-यूक्रेन लड़ाई के चलते फूड , मेटल, ऑयल, इंजीनियरिंग गुड्स की कीमतों में बढ़ोतरी दुनिया भर की इकोनॉमी पर अपना असर दिखा रही है। बढ़ती महंगाई के कारण तमाम एशियाई देशों के बैंक अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं । तमाम प्रभावित एशियाई देशों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है लेकिन वियतनाम, थाईलैंड और इंडोनेशिया ने अभी ऐसा नहीं किया है।

मूडीज ने अपने रिपोर्ट में इस बात की ओर भी संकेत किया है कि लैटिन अमेरिका के दूसरे देशों की तुलना में उभरते एशियाई बाजारों में बैंकिंग सुविधा का अभी कम विस्तार हुआ है जिसके चलते केंद्रीय बैंकों द्वारा की जा रही है दरों में बढ़ोतरी का असर एशियाई देशों में थोड़ी देर में दिखाई देने की संभावना है।

मूडीज का यह भी कहना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी से अंतत: इकोनॉमिक ग्रोथ पर असर पड़ेगा। इस साल उभरती एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के ग्रोथ पर दबाव देखने को मिल सकता है। इन देशों में रोजगार सृजन और इनकम जनरेशन में गिरावट देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 27, 2022 1:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।