SWASTIKA INVESTMART, Pravesh Gour
SWASTIKA INVESTMART, Pravesh Gour
15,183 रुपये के लो से आए अच्छे उछाल के बाद निफ्टी में 16,700-16,800 के रजिस्टेंस एरिया से मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है और इसमें गिरावट पर खरीद की रणनीति की सलाह होगी। हालांकि इसमें अभी और मुनाफावसूली आ सकती है। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16350 पर नजर आ रहा है जबकि 16,050 पर दूसरा सबसे बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं दूसरी अगर निफ्टी 16,800 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो 17,000 पर स्थित इसका 200-DMA अगला बड़ा रजिस्टेंस होगा।
उधर बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है और अपने 200-DMA के ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास बैंक निफ्टी के लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है और इसके आसपास मुनाफावसूली आ रही है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 36,000 पर पहला सपोर्ट है वहीं 35,500-35,000 इसके गिरावट में इसके लिए बड़ा डिमांड जोन नजर आ रहा है।
जुलाई वायदा एक्सपायरी के पहले एफआईआई एक बार फिर बिकवाली करते नजर आ रहे हैं। पुट कॉल रेशियो भी 1 के स्तर के नीचे फिसल रहा है। अगर हम ओपन इंटरेस्ट डिस्ट्रीब्यूएशन पर नजर डालें तो कॉल साइट पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 17000 पर नजर आ रहे हैं जबकि पुट साइड में यह 16500-16000 के बीच बिखरे हुए नजर आ रहे हैं।
पहली तिमाही के नतीजों के चलते बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है। बाजार की दिशा के निर्धारण में अब US FOMC मीटिंग के फैसले की अहम भूमिका होगी।
आज की Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
West Coast Paper Mills: Buy | LTP: Rs 382.85 | इस स्टॉक में 350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 425 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है ।
Aegis Logistics: Buy | LTP: Rs 263 | इस स्टॉक में 244 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है ।
JK Cement: Buy | LTP: Rs 2,423.85 | इस स्टॉक में 2,250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,720 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।