MARCH WPI DATA: थोक महंगाई के मोर्चे पर भी लगा झटका, मार्च में WPI 13.11% से बढ़कर 14.55% पर आई

महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर आ गई है.

अपडेटेड Apr 18, 2022 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर आ गई है।

खुदरा महंगाई के बाद मार्च महीने में सरकार को थोक महंगाई के मोर्चे पर भी झटका लगा है। मार्च महीने में थोक महंगाई फरवरी महीने की 13.11 फीसदी से बढ़कर 14.55 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि थोक महंगाई दर अनुमान से भी ज्यादा रही है। CNBC-TV18 के पोल में इसके 13.30 फीसदी पर ही रहने का अनुमान किया गया था।

महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर आ गई है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर फरवरी के 13.39 फीसदी से बढ़कर 15.54 फीसदी पर आ गई है। जबकि ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर फरवरी के 31.50 फीसदी से बढ़कर 34.52 फीसदी पर आ गई है।

कंसोलिडेशन के दौर में बाजार, इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगले 3-4 हफ्ते में चमका सकते हैं किस्मत


मार्च महीने में बनी बनाई वस्तुओं (मैन्यूफैक्चरर्ड प्रोडक्ट्स) की थोक महंगाई दर फरवरी के 9.84 फीसदी से बढ़कर 10.71 फीसदी पर आ गई है। वहीं आलू की थोक महंगाई दर फरवरी के 14.78 फीसदी से बढ़कर 24.62 फीसदी पर रही है।

मार्च में प्याज और अंडे भी महंगे होते नजर आए हैं। मार्च महीने में प्याज की महंगाई दर -26.37 फीसदी से बढ़कर -9.33 फीसदी पर आ गई है। जबकि अंडे, मास और मछली की महंगाई दर 8.14 फीसदी से बढ़कर 9.42 फीसदी पर आ गई है।

महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में सब्जियों की थोक महंगाई दर में कुछ राहत मिलती नजर आई है और यह 26.93 फीसदी से घटकर 19.88 फीसदी पर आ गया है।

मार्च महीने में ऑल कमोडिटी इंडेक्स में महीने दर महीने आधार पर 2.69 फीसदी की, प्राइमरी आर्टिकल इंडेक्स में 2.10 फीसदी की, फ्यूल एंड पावर इंडेक्स में 5.68 फीसदी की, मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स इंडेक्स में 2.31 फीसदी और फूड इंडेक्स में 0.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #WPI

First Published: Apr 18, 2022 12:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।