प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी हवाई अड्डे के विकास के लिए 2,869.65 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें एक नया टर्मिनल, एयर स्ट्रिप का विस्तार भी होगा। नई सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की पहली बैठक हुई। इसमें 14 खरीफ सीजन की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को भी मंजूरी दी गई।
कैबिनेट के फैसलों (Cabinet Decision) पर मीडिया को ब्रीफ करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कैबिनेट ने 2,870 करोड़ रुपए की लागत से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी के विस्तार को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव में रनवे का विस्तार और एक नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाना शामिल है। कम ऊर्जा खपत के लिए ग्रीन एयर पोर्ट बनाया जाएगा।”
99 लाख यात्री प्रति वर्ष होगी क्षमता
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हवाई अड्डे के विकास में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, एप्रन (पार्किंग) और हवाई पट्टी का विस्तार, पैरेलल टैक्सी ट्रैक और दूसरे कई विकास कार्य शामिल हैं।
इस पर 2,869.65 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) के प्रस्ताव का मकसद हवाई अड्डे की पैसेंजर ऑपरेशन क्षमता को मौजूदा 39 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 99 लाख यात्री प्रति वर्ष करना है।
20 विमानों के लिए पार्किंग की सुविधा
एयरपोर्ट के प्रस्ताव में रनवे का 4075 मीटर x 45 मीटर तक विस्तार करना और 20 विमानों को पार्क करने के लिए एक नए एप्रन का निर्माण करना शामिल है। इसके अलावा 2870 करोड़ रुपए की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएगी, लैंडिंग स्ट्रिप को भी अपग्रेड किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कैबिनेट ने 2024-25 खरीफ फसल सीजन के लिए धान के MSP में 117 रुपए से 2,300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
वैष्णव ने कहा, “आज की कैबिनेट में कुछ बहुत अहम निर्णय लिए गए हैं। किसानों के कल्याण के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है। खरीफ सीजन शुरू हो रहा है और इसके लिए कैबिनेट ने 14 फसलों पर MSP को मंजूरी दे दी है। धान के लिए नया शएझ 2,300 रुपए है, जो पिछले MSP से 117 रुपए ज्यादा है।”