अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की योजना अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम पर 25 पर्सेंट इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की है। मनीकंट्रोल की एनालिसिस के मुताबिक, इससे भारत का 1 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट खतरे में पहुंच सकता है। अमेरिका के कुल स्टील एक्सपोर्ट में भारत के एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी काफी कम यानी सिर्फ 5 पर्सेंट है। हालांकि, एल्युमीनियम इंडस्ट्री को इससे ज्यादा चोट पहुंच सकती है, क्योंकि देश का 12 पर्सेंट एल्युमीनियम एक्सपोर्ट अमेरिका से जुड़ा है।