बिटकॉइन (BitCoin) जैसी निजी क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) से जुड़े खतरों को लेकर आरबीआई गवर्नर ने आगाह किया है। केंद्रीय बैंक RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने आज बुधवार 21 दिसंबर को चेतावनी दी है कि अगला वित्तीय संकट इन्हीं के चलते आ सकता है। वह लंबे समय से निजी क्रिप्टोकरेंसीज का विरोध करते आ रहे हैं और अब भी उनका मानना है कि इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। आरबीआई गवर्नर का कहना है कि इसकी कोई अंडरलाइंग वैल्यू नहीं है। इसके अलावा प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसीज मैक्रोइकोनॉमिक और वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा हैं। प्राइवेट क्रिप्टो का मतलब है कि इन पर किसी केंद्रीय नियामक का नियंत्रण नहीं है।