Credit Cards

RBI ने CBDC-Retail में रोजाना 10 लाख ट्रांजेक्शन का टारगेट किया पूरा, जानिए डिटेल

दास ने 29 दिसंबर को RBI कर्मचारियों को साल के अंत में लिखे एक पत्र में कहा, "हमने ई-रुपी (CBDC) के इस्तेमाल में भी अहम प्रगति की है और 27 दिसंबर 2023 को एक दिन में 10 लाख ट्रांजेक्शन की उपलब्धि को पार कर लिया है।" जुलाई में डेली ट्रांजेक्शन औसतन केवल 20,000-25,000 था

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2023 के अंत तक CBDC-रिटेल में रोजाना 10 लाख ट्रांजेक्शन का टारगेट पूरा कर लिया है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2023 के अंत तक CBDC-रिटेल में रोजाना 10 लाख ट्रांजेक्शन का टारगेट पूरा कर लिया है। RBI ने पिछले साल सितंबर 2023 में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के रिटेल सेगमेंट में डेली ट्रांजेक्शन के लिए 10 लाख का टारगेट रखा था। RBI के मुताबिक बीते 27 दिसंबर को 10 लाख से अधिक CBDC ट्रांजेक्शन हुए हैं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने 29 दिसंबर को RBI कर्मचारियों को साल के अंत में लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी है।

गवर्नर ने कर्मचारियों को लिखा पत्र

दास ने कहा, "हमने ई-रुपी (CBDC) के इस्तेमाल में भी अहम प्रगति की है और 27 दिसंबर 2023 को एक दिन में 10 लाख ट्रांजेक्शन की उपलब्धि को पार कर लिया है।" जुलाई में डेली ट्रांजेक्शन औसतन केवल 20,000-25,000 था। बता दें कि रिटेल सीबीडीसी ट्रांजेक्शन डेटा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।


RBI ने 1 दिसंबर 2022 को रिटेल ई-रुपये के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। बैंक डिजिटल करेंसी की वॉल्यूम बढ़ाने पर विचार कर रहा है ताकि वह इस बारे में अधिक जान सके कि जनता इसका इस्तेमाल कैसे करती है। हाल के सप्ताहों में, कमर्शियल बैंकों ने रिटेल CBDC के उपयोग को बढ़ावा देने और नए यूजर्स को साइन अप करने के लिए कैश-बैक जैसे इंसेंटिव भी ऑफर किए हैं।

इस बीच होलसेल की बात करें तो आरबीआई ने सीबीडीसी के इस्तेमाल के मामले का विस्तार करने पर विचार किया है और अक्टूबर में इसे अंतर-बैंक उथारी या कॉल मनी मार्केट में टोकन के तौर पर बाजार में पेश किया है। हालांकि, होलसेल सीबीडीसी के लेनदेन की संख्या बहुत कम रही है, लेकिन इससे आरबीआई पर कोई असर नहीं पड़ा है।

आरबीआई कर्मचारियों को लिखे अपने पत्र में गवर्नर दास ने यह भी कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सफलता का मतलब है कि इस मॉडल का इंटरनेशनल लेवल पर पालन किया जा रहा है। अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए गवर्नर ने कहा कि आरबीआई 2023 में कई चुनौतियों का "प्रभावी ढंग से सामना" करने में सक्षम रहा है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #RBI

First Published: Jan 01, 2024 3:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।