Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शराब कंपनी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली शराब नीति मामले में एक्शन लेते हुए ईडी ने दो फार्मा कंपनियों के प्रमुख पी. शरद चंद्र रेड्डी (P. Sarath Chandra Reddy) और विनॉय बाबू (Benoy Babu) को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि एजेंसी अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को भी आरोपी बनाया गया है। हाल ही में उनके पीए (Personal Assistant ) से पूछताछ की गई थी। एजेंसी इससे पहले मनीष सिसोदिया से भी मामले में पूछताछ कर चुकी है।
न्यूज 18 के मुताबिक, शरद रेड्डी का करोड़ों का शराब कारोबार है। सूत्रों के मुताबिक, शरद रेड्डी अरविंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) नाम की कंपनी के प्रमुख हैं, जबकि विनॉय बाबू पर्नोड रिकार्ड (Pernod Ricord) नाम की फार्मा कंपनी के प्रमुख हैं।
अगस्त में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति घोटाले में एक मामला दर्ज किया था। मामले में आरोपी बनाए गए आठ व्यक्तियों के खिलाफ ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया था। इन आरोपियों में सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं।
कारोबारी समीर महेंद्रू की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इहले दिल्ली आबकारी शारब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सितंबर महीने में देश के बेहद चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार था। गिरफ्तार करने से पहले केंद्रीय एजेंसी ने समीर महेंद्रू से कई राउंड की पूछताछ की थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार की पुरानी शराब नीति की तुलना में साल 2021-22 में आबकारी मंत्री रहे मनीष सिसोदिया नई नीति लेकर आए थे। ED की तरफ से इस नीति में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले की CBI भी जांच कर रही है।