Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का कब जारी होगा रिजल्ट? BSEB चेयरमैन ने तारीख का किया ऐलान, जानें- डिटेल्स

BSEB Bihar Board Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने घोषणा की कि बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 10वीं के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा, जबकि BSEB कक्षा 12 के रिजल्ट मार्च, 2025 के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाएंगे

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Board Result 2025: BSEB की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी होंगे

BSEB Bihar Board Result 2025 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने 2025 बोर्ड परीक्षाओं की रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं के परिणाम आएंगे। जबकि कक्षा 12वीं का रिजल्ट मार्च 2025 के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे। BSEB कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2025 एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, जो 17 फरवरी को शुरू हुई थीं। ये 25 फरवरी को समाप्त होने वाली हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com के माध्यम से अपने बीएसईबी इंटर एवं मैट्रिक परीक्षाओं के परिणाम देख सकेंगे। साथ ही वहीं से घर बैठे अपना मार्कशीट को एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्हें स्कोर की जानकारी SMS के जरिए भी दी जाएगी। इसके अलवा डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 15,85,868 छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के शामिल हैं।


बोर्ड दो पालियों में बीएसईबी बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। सुबह की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चल रही है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती है।

पिछले साल, बीएसईबी 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थीं। जबकि बीएसईबी 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं और 25 फरवरी, 2024 को समाप्त हुई थीं। 2024 में बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए कुल 16,94,564 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि 13,79,842 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। कुल पासिंग प्रतिशत 82.91% था।

ये भी पढ़ें- CBSE Exam Update: 10वीं बोर्ड परीक्षा के नियमों में बदलाव, अब साल में दो बार होगी परीक्षा, जानें नया एग्जाम पैटर्न

BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को सफलता की शुभकामना दी है। बिहार बोर्ड इंटर मीडियट की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जबकि 17 फरवरी से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15, 85,000 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके लिए राज्य भर में 1677 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 20, 2025 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।