Board Exam: 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में चाहिये 90% मार्क्स? ये टिप्स करेंगे मदद

Board Exam Preparation Tips: 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करना कई छात्रों का सपना होता है। इसे हासिल करने के लिए सही रणनीति और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए ये टिप्स जरूर फॉलो करना चाहिए

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
CBSE Board: 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 90% मार्क्स लाने के लिए अपनाए ये टिप्स

Board Exam Preparation Tips: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। एग्जाम डेट का ऐलान होने के बाद सभी छात्र अब परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों ने ज्यादा नंबर लाने की होड़ मची रहती है। बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना इतना मुश्किल भी नहीं, जितना छात्र अपने ऊपर दबाव बनाकर मुश्किल कर लेते हैं।

ऐसे में हम छात्रों के लिए नीचे कुछ अहम टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर वे परीक्षा की बेहतर तैयारी के साथ अच्छे नंबर भी हासिल कर पाएंगे।

सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझे


सीबीएसई 10वीं या 12वीं की परीक्षा में 90 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों के लिए पहला कदम है, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझना। 90 प्लस स्कोर करने के लिए जरूरी है कि आप सभी विषयों और उनके यूनिट से प्रश्नों की संख्या की जानकारी लें। जिस यूनिट से अधिक सवाल आते हैं, उस पर ज्यादा फोकस करें। इससे आपको परीक्षा में सफलता मिलेगी।

पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना अत्यंत आवश्यक है। यह प्रैक्टिस आपको परीक्षा के प्रश्नों के स्तर का अंदाजा देगी और तैयारी को मजबूत बनाएगी। बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर या बाजार में उपलब्ध विश्वसनीय सैंपल पेपर से अभ्यास करें। इससे आपको समय बचानेो का भी आइडिया मिलेगा।

इंग्लिश पर दे विशेष ध्यान

अंग्रेजी की तैयारी के लिए छात्रों को प्रतिदिन एक घंटा का समय देना होगा। छात्रों को निबंध और रिपोर्ट लेखन का अभ्यास करना चाहिए। सिलेबस का किताबों को ध्यान से पढ़ें ताकि परीक्षा में कहानी से संबंधित प्रश्नों का सरलता से उत्तर दे सकें।

मैथ और सांइस की ऐसे करें तैयारी

वही मैथ और सांइस के लिए छात्रों को उनके फॉर्मूले की प्रैक्टिस रोजाना करना चाहिए। गणित में कैलकुलस, बीजगणित और मेंसोरेशन पर ध्यान दें। विज्ञान में फिजिक्स और कमेस्ट्री की मूल अवधारणाएं समझें और कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करें। कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए एक व्यवस्थित अध्ययन योजना बनाएं। विषयों को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित करें और एक-एक करके उन्हें समझें। नियमित मॉक टेस्ट और प्रश्न-पत्र हल करना भी आपकी तैयारी को मजबूत करेगा।

इसके अलावा, खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए खुश और सकारात्मक रहना काफी महत्वपूर्ण है। नकारात्मक विचारों से बचें और अपनी उपलब्धियों पर गर्व करें। स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें जिसमें पर्याप्त नींद, सही डाइट शामिल है।

IBPS PO Prelims: जल्द जारी होगा आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, 4455 पदों पर निकली थी वैकेंसी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 22, 2024 4:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।