सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Central Board of Secondary Education - CBSE) की साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। अब छात्र रिजल्ट का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि बोर्ड मई महीने के पहले हफ्ते में नतीजे जारी कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक कराई गई थी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक हुईं थी। दोनों कक्षा की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे कराई गईं थी। 10वीं और 12वीं में करीब 39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
जैसे ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन मोड में चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही अपने नतीजे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डिजिलॉकर (Digilocker), उमंग ऐप (UMANG) और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
CBSE बोर्ड मिनिमम पासिंग मार्क्स कितने हैं?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई रिजल्ट के लिए कई नियम बनाए हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है। इससे कम अंक होने की स्थिति में छात्र को फेल घोषित कर दिया जाता है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में न्यूनतम निर्धारित अंकों से कम हासिल करने पर स्टूडेंट सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल होकर अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं।
CBSE Board Results 2024: ऐसे चेक करें नतीजें
1 – सबसे पहले छात्रों CBSE बोर्ड की वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाना होगा। जाएं।
2 - यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
3 - फिर अपना रोल नंबर यहां एंटर करें।
4 - इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
5 - रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं नतीजे