देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी एक बार नहीं बल्कि कई बार दी गई थी। जिससे स्कूल बंद करना पड़ा था। पुलिस समेत अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हो जाती थी। इस बीच पुलिस जांच में बड़ा खुलासा किया है, जिससे जानकर हर कोई हैरान है। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि स्कूल के छात्रों ने ही अपने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने 3 स्कूलों के बच्चों को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया है। उनके पैरेंट्स को भी समझाया गया है कि उनके बच्चे आगे से ऐसा न करें।